सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्टूडेंट की जिंदगी का एक दूसरा पहलु

हेल्लो दोस्तों! कैसे हो आप लोग? बढिया होंगे। मैं सीधा मुद्दे पर आता हूँ। मैं आज ऐसे विषय पर बात कर रहा हूँ, जिस पर अकसर कोई बात ही नहीं की जाती और कई बार छात्र के मन में इस तरह के विचार आ जाते होंगे, जब वो किसी बड़ी समस्या में खुद को पाते हैं। मैं दरसल इंडिया में होने वाली छात्र के द्वारा की जाने वाली आत्महत्या के बारे में बताना चाहता हूँ और मुझे लगता है इस विषय पर बात होना जरुरी है क्यूंकि एक छात्र की जिंदगी में कभी न कभी ऐसा विचार जरुर आता होगा, जब वो इस तरह का गलत कदम उठाने लग जाते हैं। चलो अब में अपनी बात शुरु करता हूँ और इसके कारणों का पता लगाते हैं कि आखिर कोई ऐसा क्यूँ करता है क्या आत्महत्या के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता। इसके पीछे की वास्तविकता क्या है इसका पता लगाते हैं।
sucide1
हमारे इंडिया में रोज लगभग 28 छात्र आत्महत्या करते हैं यानी हर घंटे 1 एक छात्र अपनी जान ले लेता है और लगभग 30% छात्र परीक्षा में फेल होने की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं।  शायद हो सकता है कि आप इस बात का भरोसा न हो पर इसकी मुख्य वजह हमारा एजुकेशन सिस्टम है। अगर आप सोच रहें हैं कि हमारा एजुकेशन सिस्टम इसकी वजह कैसे हो सकती है तो मुझे अच्छा लगा कि आपने ये पूछा। मैं बताता हूँ कि हमारा एजुकेशन सिस्टम आखिर कैसे काम करता है।

हमारे टीचर्स के लिये
ये जो 30% छात्र जो परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं, उन्हें हमारे एजुकेशन सिस्टम ने इस बारे में कभी बताया ही नहीं कि फेल होना उतना ही नार्मल है जैसे पास होना। हम सभी किसी न किसी चीज़ में फेल जरुर होते हैं और ये बिलकुल नार्मल है। हम अगर हमारे फेल होने की आज गिनती करने लग जाएँ तो गिनती कभी नहीं खत्म हो पाएगी। हमारे टीचर जो अक्सर हमारे एग्जाम के नंबर्स पर, हमसे ज्यादा ध्यान देते हैं जिसके ज्यादा नंबर वो टोपर जिसके कम नंबर वो फेल, इसी तरह से ग्रेड दिये जाते हैं। ये हमारा एजुकेशन सिस्टम कब बिज़नस में बदल गया, पता ही नहीं लगा। एक टीचर की परिभाषा कब बदल गयी पता ही नहीं चला, टीचर जिसका मतलब सबको पढ़ाना होता है उसका मतलब आज "केवल पैसो" के लिए पढाना हो गया है। टीचर्स, जो अल्बर्ट आइंस्टीन और एडिसन का उदहारण देते हैं कि वो फेल हुए लेकिन हार नहीं मानी, कोशिश करो कहते हैं उन्होंने कभी क्यूँ नहीं बताया कि फेल होने से कभी कोई फर्क नहीं  पढ़ता, क्यूंकि फेल तो आइंस्टीन और एडिसन भी हुए थे। और दूसरी तरफ बस एग्जाम क्लियर करने पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं। टीचर्स कभी क्यूं नहीं बताते कि फेल होना भी उतना ही नार्मल ना पास होना, इससे आपके खुद की जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ता, ये दोनों ही जिंदगी के पार्ट हैं। मेरी बात टीचर्स को बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी। पर सच यही है पास या फेल दोनों ही हमारी जिंदगी के एक नार्मल पार्ट है। अगर शायद इस तरह से स्कूल, कॉलेज में बताया जाए दोनों को लेकर की पास और फेल जैसा कुछ नहीं है। तो शायद ये 30% छात्र जो फेल होने कि वजह से आत्महत्या कर लेते हैं ये नंबर्स कुछ नहीं होंगे।

sucide
हमारे पेरेंट्स के लिये
आपके पेरेंट्स जिन्हें हमेशा लगता है कि वो कभी गलत नहीं हो सकते, वो आपके बारे में कभी गलत नहीं सोच सकते। उन्हें ऐसा क्यूँ लगता है कि वो गलत नहीं हो सकते, क्यूँ वो इंसान नहीं है। गलती करना इंसानों की आदत है जो बिलकुल नार्मल बात है। मैं ये इशलिए बता रहा हूँ क्यूंकि आपकी करियर की चॉइस सबसे पहले आपके प्रेंट्स ही तो लेते है कि आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, कौन सा करियर ज्यादा अच्छा है, ये बिना पूछे कि आपको क्या करना है क्यूंकि आपकी चॉइस उनके लिए शायद गलत हो सकती है। क्यूंकि उन्हें लगता है कि बस पेरेंट्स ही आपके बारे में अच्छा सोच सकते हैं, आप अपने बारे में अच्छा नहीं सोच सकते। आपको सिंगर बनना है या आपको डांसर बनना है जो भी आपको अच्छा लगता है उनसे उन्हें कोई मतलब नहीं। उन्हें बस आपको आगे जाकर चार्टड अकाउंटेंट या बिज़नेस मैन या इंजिनियर बनना होता है। और तो और दसवीं और बारवीं के बोर्ड के एग्जाम को ऐसे बना देते हैं कि अगर इनमे नंबर्स नहीं लाये तो तुम्हरी जिंदगी कुछ नहीं है। मेरे ख्याल से आपको इस बारे में तो जरुर सुना होगा कि बोर्ड के एग्जाम में नंबर कम लाने पर किसी ने आत्महत्या कर ली, पेरेंट्स को ऐसा क्यूँ लगता है कि कुछ नंबर्स ही हमारी जिंदगी तय कर सकते हैं। पेरेंट्स को ऐसा क्यूँ लगता है कि उनके बच्चों की जिंदगी कुछ नंबर्स तक ही सीमित है। पेरेंट्स को सोचना चाहिए कि नंबर्स को नंबर्स इशलिये कहते हैं क्यूंकि ये बस नंबर है और कुछ नहीं। जब कोई बड़ा करता है तो उसकी जिंदगी में नंबर्स का कोई हाथ नहीं होता, उसने जो किया होता है बस उसी को ही तो देखा जाता है। कभी पेरेंट्स को आइंस्टीन के नंबर्स के बारे में पता है कि वो कितने नंबर्स से स्कूल या कॉलेज पास किये थे। क्यूँ पेरेंट्स को नहीं पता क्यूंकि उन्हें हमेसा उनके द्वारा किये गए काम से जाना जाता है उनके नंबर्स से नहीं। पेरेंट्स को समझना चाहिए कि गलत कोई भी हो सकता है ये बिलकुल नार्मल है और गलती करना हमारी जिंदगी का ही एक पार्ट है। क्यूंकि गलती करके ही इंसानों ने चीज़ों को सिखा है गलती किये बिना कोई कुछ नहीं सीख पाया है। पेरेंट्स को अपने बच्चो को उनकी खुद की चॉइस के लिए सराहना करनी चाहिए। यही वो बात ही जो आपके बच्चों को आगे ले जा सकती है। कृपया अपने बच्चों को उनकी पसंद का करियर चुनने दें नहीं तो किसी दिन आपके ही बच्चे आपके ही एक फैसले से परेशान होकर कुछ गलत कर बैठेंगे। उन्हें केवल वही बनाइये जो वो हैं कोई दूसरा मत बनाइये, क्यूंकि कभी कोई दूसरा आदमी नहीं बन सकता। पेरेंट्स से मैं प्रार्थना करता हूँ कृपया करके आप अपने बच्चों को उनके नंबर्स से जज न करें। 

हो सकता है आपको मेरी बात अच्छी न लग रही हो, पर हर तरह के लोग होते हैं अगर आप अच्छे इंसान हो तो जरुरी नहीं कि हर कोई अच्छा हो| मेरा ब्लॉग बहुत बड़ा हो गया पर जरुरी लगा मुझे इस पर लिखना, क्यूंकि छात्र की आताम्हत्या की संख्या रोज बढती जा रही है, खासकर कोरोना के टाइम से क्यूंकि इस बीच लोगो की नौकरी गयी, अभी के समय तक लोगों ने सिर्फ नोएडा में जनुअरी से अब तक 195 लोगों ने आत्महत्या की।  क्यूंकि लोग कभी मानना ही नहीं चाहते कि कभी कभी परिस्थिति का हमारे नियंत्रण से बाहर चला जाना नार्मल है। बाकी बहुत सारी बातें हैं कहने के लिए, बाकी बहुत सारे कारण है जिन पर मैं फिर कभी लिखूंगा। अगर लोग मेरी बात से सहमत हो या नहीं हो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जैसा मुझे लगा वो लिखा, आपको जो अच्छा लगे वो करो।

कुछ सुझाव हो तो कमेंट में लिखें

धन्यवाद!!

Click here to read in English

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट लिए धन्यवाद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमारे महान मोटिवेशनल स्पीकर !!

हेल्लो दोस्तों! और कैसे हो आप लोग? मैं आज आपसे कुछ अटपटी सी पर एक सच्ची बात बताना चाहता हूं। दरसल मैं आपके मोटिवेशनल गुरू जो आपको क्या बताते हैं और आपको किस तरह से बेवकूफ बनाते हैं के बारे में बताना चाहता हूं। क्या हुआ? सुनकर थोड़ा अजीब लगा। चलो कोई नहीं में आगे इस बारे में स्पष्ट करता हूं। मोटिवेशनल विडियो आप रोज ही मोटिवेशन के लिए यूट्यूब , फेसबुक पर मोटिवेशनल विडियो तो जरुर देखते होंगे। मैंने भी ये चीज़ बहुत करी है, बहुत विडियो देखी है। रोज खुद को कमजोर महसूस करो और इनकी विडियो देखो और मोटिवेट हो जाओ और अपने काम में फिर से लग जाओ। दुनिया क्या कहती है भूल जाओ, दुनिया आपको गिरायगी, तुमको फिर उठना है तुमको गिरना नहीं है, एक दिन तुम सफल हो जाओगे और दुनिया तुम्हारे साथ होगी और दुनिया तुम्हे देखती रहे जायेगी। वाओ! क्या मजेदार मोटिवेशन है न, कि जब आप लोग सफल हो जाओगे तो दुनिया आपकी मुट्ठी में होगी और आप अमीर हो जाओगे। कितना अच्छा लगा न पढ़कर! ऐसा लग रहा होगा यही तो चाहिए बस और यही मेरी ज़िन्दगी का लक्ष्य है अगर ज़िन्दगी में लक्ष्य नहीं तो जिंदगी बेकार है। ऐसे विचार तो जरुर आते होंगे आपके ...

'पॉजिटिव रहें' एक गलत बात है

हेल्लो दोस्तों! और सब बढिया मेरी पोस्ट का टाइटल आपको थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा और लगे भी कैसे नहीं, आज तक तो हम ये ही तो सुनते आ रहें हैं "पॉजिटिव रहें" और मैंने अपनी पोस्ट का टाइटल "पॉजिटिव रहें एक गलत बात है" लिखा है, ये तो मैंने पूरा उल्टा ही कह दिया। आपके मन में इस तरह के विचार आ रहें होंगे चलिए मैं आपको इसे समझाने की कोशिश करता हूँ कि मैं क्या कहना चाह रहा हूँ, ये आपके लिए एक नई बात होगी इसलिए आपको मेरी बात हो सकता है बहुत अजीब लगे, चलो छोड़ो! मैं अब अपनी बात स्टार्ट करता हूँ आप जैसा चाहे सोचो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आज का हमारा माहौल 'पॉजिटिव-पॉजिटिव' के नाम पर वास्तविकता से कोसों दूर पॉजिटिव अपेक्षाओं पर पागलों की ज़ोर दे रहा है ज्यादा खुश रहो, ज्यादा स्वस्थ बनो, बेस्ट बनो, दूसरो से बेहतर बनो इतने ज्यादा स्मार्ट, तेज, अमीर, लोकप्रिय बनो कि दुनिया आपकी प्रशंसा करे, एकदम परफेक्ट और अमेजिंग रहो, हर सुबह ब्रेकफास्ट से पहले एक सुनहरे दिन की कल्पना करो, और अपनी सुपर कार में बैठ कर अपने सुपर आलीशान ऑफिस पहुँचो, जहाँ पर आप कमाल के काम कर रहें होंगे। प...

हम सोशल मीडिया में

हेल्लो दोस्तों! अगर आप मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहें हैं तो यकीनन आप कुछ नया जानने में रूचि रखते हैं और मैं आपको कुछ नयी बातों के मगर जररुरी बातों के बारे बताऊंगा, हाँ अगर आप यूँ ही अपनी घिसी पिटी ज़िन्दगी जिसे आप 'कूल' कहना पसंद करते हो पसंद है तो आप मेरा ब्लॉग को पढना यहीं रोक सकते हो। बाकी बचे लोग जो पढ़ना चाहते हैं उनके लिए धन्यवाद। फेसबुक का सोशल मीडिया मैं अब अपनी बात शुरु करता हूँ। क्या आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आप मेरी बात को अच्छी तरह समझ पायेंगे। आजकल सोशल मीडिया हमारे समाज पर पूरी तरह से हावी हो रहा है। हम यहाँ फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का ही उदाहरण ले लेते हैं, यहाँ पर हर कोई बताना चाहता है कि "देखो मेरी जिंदगी तुम्हारी जिंदगी से कूल है"। अगर आप पाँच मिनट के लिए अकेलापन महसूस करके सोशल मीडिया पर जाएँ, तो इतने में आप बिलकुल खुश और शानदार जिंदगी जी रहे लोगो की फोटो तले दब जायेंगे। आपको ऐसा लगेगा कि हर कोई शानदार जिंदगी जी रहा है, किसी बच्चे ने कोई एप्प बनाकर दो बिलियन डॉलर कमा लिए, किसी सोलह साल की लड़की को टी.वी. के किसी प्रोग्राम में कार गिफ्ट में मिली, इस सप्ताह...

धर्म एक भ्रम है…

हेल्लो दोस्तों! टाइटल को पढ़ कर ही आपको पता चल गया होगा कि मैं आज कुछ आपके, मेरे, सबके धर्म के बारे में बात करने वाला हूँ। कई लोगों को मेरी ये बात बिलकुल हजम नहीं होगी कि इसने हमारे धर्म के बारे में कैसे बोल दिया। ए क धर्म जिसके नाम पर लोग मरने मारने को तैयार हो जाते हैं का लड़ाई-झगड़ो से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं है फिर भी वो धार्मिक लोग धर्म के नाम पर मरने मारने लग जाते है, दरसल ये वही धार्मिक लोग हैं जिन्होंने कभी अपनी धार्मिक पुस्तक उठा कर तक नहीं देखी, बस अपना ही राग लापते रहते हैं और कोई उन्हें गलत न कह दें इसलिए इसको धर्म का नाम दे देते हैं जबकि इन लोगो का धर्म जैसी चीज़ों से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है।  चलिए मैं आपको थोड़ा गहराई में समझाने की कोशिश करता हूँ, हम वास्तविकता में देखा जाए जो की एक सामान्य सी बात है कि हम लोग सिर्फ इंसान हैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं, पर आज हर कोई बस यही राग लापता रहता है कि हम हिन्दू हैं हम मुसलमान हैं, लेकिन शायद वो इस बात को भूल रहें हैं कि हम धरती पर एक इंसान के रूप में आये हैं और ये सभी धर्म हमे यहीं आकर मिले हैं और इन धर्म को हमारे फायदे क...

हमारी जिन्दगी के पछतावे

हेल्लो दोस्तों! इस पोस्ट का टाइटल पढ़ के हो सकता है कि आप को अटपटा से महसूस हो रहा हो मगर ये पोस्ट अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैंने अभी जल्दी में यह बुक पढ़ी और मुझे लगा कि इस बुक के बारे में जरुरी बातों को आपके साथ शेयर करना चाहिये, ये बुक हमारी जिन्दगी के कुछ रेग्रेट्स के बारे में बताती है। जिनके बारे में हमें जानना जरुरी है। चलिए मैं अब शुरु करता हूँ। यह बुक एक ऑस्ट्रलियन नर्स “ ब्रॉनी वेयर ” के जीवन अनुभवों पर लिखी उनकी ही किताब “टॉप 5 रेग्रेट्स ऑफ़ दा डाईंग” (अंतिम समय के 5 सबसे बड़े पछतावे) के हिंदी सारांश को प्रस्तुत करती है। ब्रॉनी वेयर ने कई सालों तक हॉस्पिटल के उस हिस्से में काम किया था जहां उन मरीजों को रखा जाता है जिनके जीवित रहने की संभावना 12 सप्ताह यानिकी 3 महीने से भी कम ही हो। ब्रॉनी वेयर ने मरते हुए मरीजों के अंतिम क्षणों के अनुभवों को अपने एक ब्लॉग में लिखना शुरू किया और पाया कि अंतिम वक्त लोग अक्सर तरह-तरह के पछतावे के साथ अपने शरीर को त्यागते हैं। ब्रॉनी वेयर ने बहुत ही सुंदर तरीके से लिखा है कि लोग अंत समय में जीवन के मत्वपूर्ण पहलुओं और मकसद को गहराई से समझते हैं और फिर ...

हमारे जीवन का लोड

हेल्लो दोस्तों! कैसे हो सब मजे में तो हो ,अगर नहीं तो शायद मेरा ये ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार हो सकता है, यकीन नहीं है तो आगे खुद पढ़ के देख सकते हो।  आज में आपको जिन्दगी के एक नए पहलु के बारे में बता रहा हूँ मुझे लगता है आप इस पहलु से जरुर गुजरे होंगे या हो सकता है गुजर भी रहें हों क्यूंकि मैं भी अक्सर इससे गुजरता रहता हूँ। जीवन का लोड दरसल मैं आपको जिंदगी के लोड या भार आप कुछ भी कह सकते हो जैसा आपको अच्छा लगे, हम अपनी रोजमर्हा की जिन्दगी में अक्सर हर बात का लोड लिए घूमते रहते हैं, हर उस छोटी से छोटी बात का लोड जिससे कि हमारी जिंदगी पर बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता या वो बात वास्तव में कोई मायने नहीं रखती, फिर भी हम इस तरह की बातों का अपनी जिंदगी में लोड लिए हुए अक्सर घूमते रहते है, नहीं समझ में आया कि मैं क्या कह रहा हूँ तो मैं आपको इस तरह समझाने की कोशिश करता हूँ, शायद आप भी अक्सर कभी न कभी सड़क पर होने वाले ट्रैफिक से गुजरे होंगे तो आपने जरुर कुछ झगड़ो को जरुर देखा होगा और शायद कभी आप भी झगडा हुआ हो एक छोटी सी ही बात पर कि उसने मुझसे ऐसे बात क्यूँ करी या उसने मुझे गलत कैसे बोल दिया या ...

मेरा परिचय

हेल्लो दोस्तों! आप सब तो या फिर ज्यादातर तो मुझे जानते ही हैं पर जो मुझे नहीं जानता तो मैं बता देता हूँ, मेरा नाम गुरमीत सिंह है याद आया या नहीं। कोई नहीं अगर याद नहीं आया तो मैं बता दूँ, मैं आपके साथ ही पीसीटीआई में पढता हूँ या आप यूं कह सकते हैं कि मैं बस क्लास ही लेने आता हूँ पढना कहना थोड़ा अलग है। मैं आपसे कुछ ज्यादा बडा नहीं बस आठ या नौ साल ही बड़ा हूंगा। शायद आप मेरी बात पढ़कर हँस रहें होंगे कि मैं आपसे बड़ा होकर भी आपके साथ आपकी ही तरह पढ़ता हूँ, पर देखा जाए तो मेरी उम्र का मुझ पर कोई फर्क नहीं पढ़ता यही वजह है कि मैं आज भी आपके साथ पढाई कर रहा हूँ। चलो मेरे बारे में तो बहुत बात हो गई मैं कुछ और बताता हूँ। ब्लॉग्गिंग की शुरुआत मैंने आज ही 01-अक्टूबर-2020 को ये ब्लॉग्गिंग की वेबसाइट बनाई है कुछ जिंदगी के अपने अनुभव के बारे में बताने के लिये जो आपको ज़रुर पसंद आयेंगे, ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना मेरा कोई उद्देश्य नहीं है। मैं इस ब्लॉग्गिंग के जरिए आपको जिंदगी की कुछ सच्चाई के बारे में बताना चाहता हूँ जो मुझे खुद काफी सालों बाद पता चले, और जहाँ तक मेरा मानना है कि आप आज भी जिन्दगी की उन...