हेल्लो दोस्तों! टाइटल को पढ़ कर ही आपको पता चल गया होगा कि मैं आज कुछ आपके, मेरे, सबके धर्म के बारे में बात करने वाला हूँ। कई लोगों को मेरी ये बात बिलकुल हजम नहीं होगी कि इसने हमारे धर्म के बारे में कैसे बोल दिया।
एक धर्म जिसके नाम पर लोग मरने मारने को तैयार हो जाते हैं का लड़ाई-झगड़ो से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं है फिर भी वो धार्मिक लोग धर्म के नाम पर मरने मारने लग जाते है, दरसल ये वही धार्मिक लोग हैं जिन्होंने कभी अपनी धार्मिक पुस्तक उठा कर तक नहीं देखी, बस अपना ही राग लापते रहते हैं और कोई उन्हें गलत न कह दें इसलिए इसको धर्म का नाम दे देते हैं जबकि इन लोगो का धर्म जैसी चीज़ों से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है।
चलिए मैं आपको थोड़ा गहराई में समझाने की कोशिश करता हूँ, हम वास्तविकता में देखा जाए जो की एक सामान्य सी बात है कि हम लोग सिर्फ इंसान हैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं, पर आज हर कोई बस यही राग लापता रहता है कि हम हिन्दू हैं हम मुसलमान हैं, लेकिन शायद वो इस बात को भूल रहें हैं कि हम धरती पर एक इंसान के रूप में आये हैं और ये सभी धर्म हमे यहीं आकर मिले हैं और इन धर्म को हमारे फायदे के लिए बनाया गया था जैसे सभी इंसानों के पैदा होने पर उसका नामकरण किया जाता है उसी तरह हमे धर्म दे दिया जाता है जिससे कोई सही रास्ते पर चले, उस सही रास्ते को ही धर्म कहते हैं पर आजकल लोग धर्म के नाम पर मरने मारने को तैयार हो जाते हैं दरसल ये वही धार्मिक लोग होते हैं जिन्होंने एक सामान्य सी बात भी नहीं समझी कि कोई भी धर्म कभी उन्हें गलत रास्ते पर नहीं ला सकता, अगर कोई बिना धर्म के ही सामान्य सी बात समझे तो वो उन धार्मिक लोगो से ज्यादा बढिया होगा, जो किसी के बहकावे में आकर ज्यादातर इसका कारण पॉलिटिक्स ही होता है, लड़ने मरने लगते हैं।
एक वास्तविक धर्म क्या है?
दरसल धर्म इससे जादा कुछ नहीं ये बस एक सामान्य बुद्धि या सामान्य सी बात है। अगर लोग अपनी सामान्य समझ लगा ले तो वही धर्म है क्यूंकि सभी धर्म आपको एक सामान्य सी ही बात बतातेंगे जो आप पहले से ही जानते होंगे जैसे ईमानदार बनो, सच के राह पर चलो, आपको ऐसी ही तरह की बात ही मिलेंगी जो सामान्य होंगी, और क्या करते हैं आप लोग इन सामान्य सी बात को छोड़कर बस वही धार्मिक लोग बन जाते है जिसका किसी भी धर्म जैसी बातों से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। आजकल पॉलिटिक्स और न्यूज़ भी अक्सर यही तो दिखाती हैं कि मारने वाले मुसलमान थे गलत करने वाले मुसलमान थे और आप भी ऐसा ही मानने लगते हैं कि मुसलमान हमारे दुशमन हैं और रोज आप ऐसी ही न्यूज़ देखते हैं, कभी अगर थोड़ी सामान्य सी अपनी समझ लगा ली जाए कि मारने वाला कभी न तो कोई हिन्दू होता है न ही मुस्लमान वो बस हमारी ही तरह एक इंसान होता है और इस बात के लिए वो ही जिम्मेदार है, पर ये न्यूज़ वाले अपने फायदे के लिए किसी भी धर्म के लोगो को जिम्मेदार बना देते हैं क्यूंकि हिन्दू मुसलमान का वाला ही तो सबसे सामान्य झगडा है जिससे आप देश पर राज कर सकते हैं, अंग्रेजो वाले उदहारण को ही ले सकते हो उन्होंने यही तो किया था हिन्दू मुसलमान को एक दुसरे के विरुद्ध कर दो और राज कर लो, आजकल के नेता लोग भी यही रणनीति अपनाते हैं कि एक दुसरे को भड़का दो और आपके ऊपर राज करो, अगर आप आज भी मेरी बात नहीं मानते तो वो दिन भी दूर नहीं होगा जब आपका ही कोई जिसे आप सोचते हैं कि कोई बड़ा आदमी बनेगा एक दिन धर्म के नाम पर किसी और को मार कर अपराधी बना बैठा होगा।
धर्म एक सामान्य सी समझ के अलावा और कुछ नहीं है और यही हमारी सामान्य सी समझ हमे इंसान बनाती है न की कोई धार्मिक।
धन्यवाद!!
Click here to read in English
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कमेंट लिए धन्यवाद