हेल्लो दोस्तों! और सब बढिया मेरी पोस्ट का टाइटल आपको थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा और लगे भी कैसे नहीं, आज तक तो हम ये ही तो सुनते आ रहें हैं "पॉजिटिव रहें" और मैंने अपनी पोस्ट का टाइटल "पॉजिटिव रहें एक गलत बात है" लिखा है, ये तो मैंने पूरा उल्टा ही कह दिया। आपके मन में इस तरह के विचार आ रहें होंगे चलिए मैं आपको इसे समझाने की कोशिश करता हूँ कि मैं क्या कहना चाह रहा हूँ, ये आपके लिए एक नई बात होगी इसलिए आपको मेरी बात हो सकता है बहुत अजीब लगे, चलो छोड़ो! मैं अब अपनी बात स्टार्ट करता हूँ आप जैसा चाहे सोचो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आज का हमारा माहौल 'पॉजिटिव-पॉजिटिव' के नाम पर वास्तविकता से कोसों दूर पॉजिटिव अपेक्षाओं पर पागलों की ज़ोर दे रहा है ज्यादा खुश रहो, ज्यादा स्वस्थ बनो, बेस्ट बनो, दूसरो से बेहतर बनो इतने ज्यादा स्मार्ट, तेज, अमीर, लोकप्रिय बनो कि दुनिया आपकी प्रशंसा करे, एकदम परफेक्ट और अमेजिंग रहो, हर सुबह ब्रेकफास्ट से पहले एक सुनहरे दिन की कल्पना करो, और अपनी सुपर कार में बैठ कर अपने सुपर आलीशान ऑफिस पहुँचो, जहाँ पर आप कमाल के काम कर रहें होंगे। प...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कमेंट लिए धन्यवाद